पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया गया कि इस मामले में शहर के केडिया टेक्सटाइल के मालिक मोहन केडिया के लिखित बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के क्रम में जो पाया है उसके मुताबिक बैंक कर्मी की लापरवाही के कारण केडिया टेक्सटाइल के खाते से 18 लाख 31 हजार रुपये की निकासी हो गयी है.
पुलिस के अनुसार छह चेक के माध्यम से यह निकासी हुई है. फरजी चेक के माध्यम से जो पैसा ट्रांसफर हुआ है, वह लेस्लीगंज के ममता देवी के खाते में गयी है. ममता देवी के पति का नाम रामेश्वर प्रसाद है. रामेश्वर प्रसाद लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुरमुसी गांव के रहने वाले है. केडिया टेक्सटाइल के मालिक मोहन केडिया ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है.