19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरओ प्लांट व एलइडी लाइटें बनीं शो-पीस

बिजली की समस्या से जूझ रहा सांसद आदर्श ग्राम किशुनपुर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर लोगों की परेशानी बढ़ेगी ही. पाटन (पलामू) : बुधवार को दिन भर बिजली गुल रही, शाम में आयी, थोड़ी देर के बाद फिर चली गयी. बिजली कब आयेगी और चली जायेगी कोई पता नहीं. जब बिजली नियमित रहती […]

बिजली की समस्या से जूझ रहा सांसद आदर्श ग्राम किशुनपुर
बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर लोगों की परेशानी बढ़ेगी ही.
पाटन (पलामू) : बुधवार को दिन भर बिजली गुल रही, शाम में आयी, थोड़ी देर के बाद फिर चली गयी. बिजली कब आयेगी और चली जायेगी कोई पता नहीं. जब बिजली नियमित रहती है तो किशुनपुर के लोगों को सबसे अधिक लाभ यह होता है कि पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध हो जाता है. क्योंकि गांव में सांसद निधि से आरओ प्लांट लगा हुआ है. लेकिन इस प्लांट को चलने के लिए तीन फेज बिजली जरूरी है. जब नियमित बिजली मिलती है तो प्लांट काम करता है.
जब बिजली नहीं रहती तो परेशानी होती है. बरसात का मौसम शुरू होने के बाद बिजली संकट की स्थिति है. लोगों की मानें तो अगर गांव के कुछ नवयुवक सक्रिय होकर काम न करें तो संभव है कि बिजली हफ्ते-हफ्ते भर गायब रहे. क्योंकि जिन तारों के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है, वह काफी जर्जर हो चुके हैं. पिछले एक सप्ताह पर गौर करें तो औसतन किशुनपुर में एक से दो दिन बिजली रही.
किशुनपुर पाटन प्रखंड के अंतर्गत आता है. इसका चयन सांसद आदर्श ग्राम के तहत हुआ है. इसे लेकर किशुनपुर में कई कार्य भी हुए है.
एलइडी लाइट से अब किशुनपुर की गलियां रोशन हो रही हैं. आरओ प्लांट भी लगा है ताकि यहां रहने वाले लोगों को शुद्ध पानी मिले. लेकिन बिजली की कमी ने इन सभी योजनाओं की चमक फीकी कर दी है.
बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर लोगों की परेशानी बढ़ेगी ही. लोगों का कहना है कि यदि तार बदल जाता तो बिजली व्यवस्था में सुधार हो जाता. किशुनपुर में सड़कें बनी हैं, जिससे सड़कें ऊंची हो गयी है. पहले से जो पोल गाड़े गये थे उस पर से गुजरनेवाले तार अब काफी नीचे हो गये हैं. इससे खतरे की आशंका बनी रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें