22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज यात्रियों को मिला प्रशिक्षण

मेदिनीनगर : वर्ष 2017 में हज यात्रा पर जाने वाले मुसलिम समाज के लोगों को प्रशिक्षण दिया गया. इसे लेकर गुरुवार को छह मुहान स्थित जामा मसजिद में प्रशिक्षण एवं टीकाकरण की व्यवस्था की गयी थी. प्रशिक्षण शिविर में पलामू जिला के अलावा गढ़वा एवं लातेहार जिला के 92 महिला, पुरुष हज यात्रियों ने भाग […]

मेदिनीनगर : वर्ष 2017 में हज यात्रा पर जाने वाले मुसलिम समाज के लोगों को प्रशिक्षण दिया गया. इसे लेकर गुरुवार को छह मुहान स्थित जामा मसजिद में प्रशिक्षण एवं टीकाकरण की व्यवस्था की गयी थी. प्रशिक्षण शिविर में पलामू जिला के अलावा गढ़वा एवं लातेहार जिला के 92 महिला, पुरुष हज यात्रियों ने भाग लिया. प्रशिक्षक के रूप में चतरा के हाजी अबु दरदा, हाजी नसीम साहब, रामगढ़ के हाजी तसलीम साहब एवं मेदिनीनगर के मुकीम अख्तर गयावी मौजूद थे. सुबह 10 बजे से प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू हुआ.
प्रशिक्षकों ने हज यात्रियों को हज के सभी तरह के अरकान पूरा करने के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान हज यात्रियों को यह बताया गया कि हज पर जाने के समय हज यात्रा के दौरान कौन-कौन से कार्य किस तरह करना है. साथ ही यह भी बताया गया कि कौन सा कार्य नहीं करना है.
प्रशिक्षकों ने बताया कि अल्लाह की रहमत से हज करने का अवसर मिलता है. यह आवश्यक है कि हज के दौरान जो जरूरी बातें है उस पर अमल किया जाय. प्रशिक्षण के बाद जामा मस्जिद में वैसे हज यात्रियों को टीका लगाया गया जो वृद्ध थे. इसके अलावे अन्य सभी हज यात्रियों को आइएमए हॉल में टीकाकरण किया गया. डॉ जुबैर अहमद ने सभी हज यात्रियों का स्वास्थ्य जांच कर टीकाकरण किया. हज यात्रियों के प्रशिक्षण एवं टीकाकरण की व्यवस्था में सैय्यद शमीम अहमद , हाजीम अंसारी, हाजी मुस्तफा, हाजी साहजहां, हाजी नसीरूद्दीन आदि सक्रिय थे.
सांसद आदर्श ग्राम की समस्या को लेकर गंभीर : सांसद
पलामू सांसद बीडी राम का कहना है कि सांसद आदर्श ग्राम किशुनपुर की जो भी समस्या है वह दूर हो इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम हो रहा है. जहां तक बिजली समस्या का सवाल है तो आपूर्ति में कमी है इसके कारण किशुनपुर को नियमित बिजली नहीं मिल पा रही हो.
अनियमित बिजली और जर्जर तार सिर्फ किशुनपुर की ही समस्या नहीं है बल्कि पूरे प्रमंडल की यह स्थिति है. जर्जर तार और नियमित बिजली आपूर्ति हो इस दिशा में कार्य हो रहा है. जल्द ही स्थिति में बदलाव होगा. जहां तक स्वास्थ्य केंद्र की समस्या है तो किशुनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिकित्सक की पदस्थापना करायी गयी है.
लोगों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए काम हो रहा है. चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी केंद्र में जाये यह सुनिश्चित करना सिविल सर्जन का काम है. यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो वह इस मामले को लेकर सिविल सर्जन से बात करेंगे. सांसद श्रीराम ने कहा कि किशुनपुर ग्राम में विकास तेज गति से हो रहा है. यह स्पष्ट तौर पर आ रहा है.जहां कहीं भी कोई परेशानी है उसे दूर करने की दिशा में काम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें