इसी उद्देश्य को लेकर यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गयी है. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच करने के बाद ही एचआइवी के बारे में जांच किया जाना बेहतर रहेगा. प्रशिक्षण के दौरान एचआइवी से जुड़े, जो तथ्यपरक बातें बतायी जायेगी, उसे गंभीरता पूर्वक एएनएम समझे और उसके अनुरूप आगे का कार्य करेंगे.
वैसे सभी गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में एचआइवी की जांच सुनिश्चित किया जा रहा है. शिविर में सीनी के प्रशिक्षक ओमप्रकाश व यूनिसेफ के मनीष प्रियदर्शी, डीडीएम केके शर्मा आदि ने एचआइवी से संबंधित विशेष जानकारी एएनएम को दी. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों से पांच-पांच एएनएम शामिल थीं. मौके पर आदित्य कुमारी, राजीव रंजन पाठक, रजीत कुमार, मो शहबाब आलम, संतोष तिवारी व अन्य मौजूद थे.