27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचआइवी को लेकर प्रशिक्षण शुरू

मेदिनीनगर: सोमवार से एचआइवी को लेकर सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्र ने शिविर का उदघाटन किया. सीएस डॉ मिश्र ने प्रशिक्षण शिविर के औचित्य पर प्रकाश डाला. कहा कि शिविर में शामिल सभी एएनएम को एचआइवी के बारे में विस्तृत जानकारी मिलनी […]

मेदिनीनगर: सोमवार से एचआइवी को लेकर सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्र ने शिविर का उदघाटन किया. सीएस डॉ मिश्र ने प्रशिक्षण शिविर के औचित्य पर प्रकाश डाला. कहा कि शिविर में शामिल सभी एएनएम को एचआइवी के बारे में विस्तृत जानकारी मिलनी चाहिए.

इसी उद्देश्य को लेकर यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गयी है. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच करने के बाद ही एचआइवी के बारे में जांच किया जाना बेहतर रहेगा. प्रशिक्षण के दौरान एचआइवी से जुड़े, जो तथ्यपरक बातें बतायी जायेगी, उसे गंभीरता पूर्वक एएनएम समझे और उसके अनुरूप आगे का कार्य करेंगे.

वैसे सभी गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में एचआइवी की जांच सुनिश्चित किया जा रहा है. शिविर में सीनी के प्रशिक्षक ओमप्रकाश व यूनिसेफ के मनीष प्रियदर्शी, डीडीएम केके शर्मा आदि ने एचआइवी से संबंधित विशेष जानकारी एएनएम को दी. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों से पांच-पांच एएनएम शामिल थीं. मौके पर आदित्य कुमारी, राजीव रंजन पाठक, रजीत कुमार, मो शहबाब आलम, संतोष तिवारी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें