Advertisement
बेरोजगारों के लिए अवसर है मेला
तरहसी/मनातू : गुरुवार को मनातू प्रखंड कार्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन पांकी के विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू व उपायुक्त अमीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. रोजगार मेला के दौरान 345 लोगों को रोजगार से जोड़ा गया. 10 कंपनियों ने मेला में शिविर लगाया गया, जिनके द्वारा […]
तरहसी/मनातू : गुरुवार को मनातू प्रखंड कार्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन पांकी के विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू व उपायुक्त अमीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. रोजगार मेला के दौरान 345 लोगों को रोजगार से जोड़ा गया. 10 कंपनियों ने मेला में शिविर लगाया गया, जिनके द्वारा रोजगार के लिए युवकों को चिह्नित किया गया, जिसके बाद उपायुक्त और विधायक ने संयुक्त रूप से नियुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया.
मौके पर आयोजित समारोह में उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि युवकों को रोजगार मिले, इसके लिए सरकार के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग ने मेले का आयोजन किया है, ताकि जो हुनरमंद हैं, उनका चयन कर उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान किया जाये. वर्तमान दौर में यह आवश्यक है कि लोग हुनर विकसित करें. गांव में रहने वाले लोगों का कौशल विकास हो, इसके लिए भी सरकार के स्तर से प्रयास चल रहा है. मनातू में विकास की गति तेज हो. विकास के साथ-साथ यहां सुरक्षा का वातावरण कायम रहे, इस दिशा में भी काम चल रहा है. उन्होंने मनातू एक्शन प्लान के तहत हो रहे कार्यों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला. पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू ने कहा कि मनातू का अपेक्षित विकास हो, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ लगे है. यहां के युवकों को रोजगार का अवसर मिले. उनके कौशल का विकास हो, युवक हुनरमंद बने, इसके लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं.
निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर बढ़े हैं. इसलिए रोजगार मेला में कई कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया था. रोजगार मेला में कुल नौ स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर मुखिया संघ के पलामू जिलाध्यक्ष उदय सिंह, उपविकास आयुक्त सुशांत सौरव, सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी, मनातू बीडीओ रवि प्रकाश, प्रधान सहायक अरविंद कुमार सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement