Advertisement
गरीबों व असहायों में बांटी इफ्तार किट
मेदिनीनगर : शहर के मुसलिम नगर स्थित अहले हदीस मसजिद के पास गरीबों व असहायों के बीच इफ्तार किट वितरित किया गया. जमीयत अहले हदीस संस्था ने इफ्तार कीट का वितरण किया. मसजिद के खतीब व इमाम मौलाना इमरान सल्फी ने कहा कि रमजान के पाक महीने के अवसर पर गरीबों व नि:शक्तों को इफ्तार […]
मेदिनीनगर : शहर के मुसलिम नगर स्थित अहले हदीस मसजिद के पास गरीबों व असहायों के बीच इफ्तार किट वितरित किया गया. जमीयत अहले हदीस संस्था ने इफ्तार कीट का वितरण किया. मसजिद के खतीब व इमाम मौलाना इमरान सल्फी ने कहा कि रमजान के पाक महीने के अवसर पर गरीबों व नि:शक्तों को इफ्तार कराना नवी को सुन्नत है.
लोगों को चाहिए कि इस पाक महीने में अपने आसपास के गरीब-असहाय मुसलिम समुदाय के लोगों के बीच सूखा अनाज वितरण करें. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर इन गरीबों को ईद की खुशी दें. औरंगजेब खान ने बताया कि गरीबों के बीच इफ्तार कीट वितरण करने का कार्य 19 जून से शुरू हुआ है. यह कार्य विभिन्न क्षेत्रों में रमजान की 29 वीं तारीख तक चलेगा. मौके पर मोबीन अहमद, सफीकुर रहमान, नइय्यर आजम, ओसामा, वसीम, बिट्टु, फैज आलम आदि मौजूद थे. 60 गरीबों के बीच इफ्तार कीट बांटा गया. कीट में चावल, दाल, नमक, चीनी, तेल, खजूर, सेवई, चना दाल, सुजी, चना आदि शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement