28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी टू का एरिया कमांडर समेत दो गिरफ्तार

एरिया कमांडर के पास से देसी पिस्तौल, कारतूस बरामद लेवी वसूलने में माहिर है एरिया कमांडर अभय यादव मेदिनीनगर : पलामू पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ एक और सफलता मिली है. पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से टीपीसी टू का एरिया कमांडर अभय यादव व एक माओवादी समर्थक को गिरफ्तार किया है. अभय यादव […]

एरिया कमांडर के पास से देसी पिस्तौल, कारतूस बरामद
लेवी वसूलने में माहिर है एरिया कमांडर अभय यादव
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ एक और सफलता मिली है. पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से टीपीसी टू का एरिया कमांडर अभय यादव व एक माओवादी समर्थक को गिरफ्तार किया है.
अभय यादव के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल मिला है. उसी मोबाइल नंबर से वह लेवी वसूलने का काम करता था. पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अभय यादव की गिरफ्तारी रामगढ़ थाना क्षेत्र के काचन जंगल से की गयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि महेंद्र सिंह खरवार अपने साथियों के साथ काचन जंगल में ठहरा हुआ है. इन लोगों की मंशा बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से लेवी वसूलने की है.
उनलोगों ने यह तय किया था कि खलिहान के पास ही जाकर ही पैसे वसूलेंगे. यदि ठेकेदार द्वारा पैसा नहीं दिया गया तो खलिहान में आग लगा दी जायेगी. इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को मिली. इसके आधार पर थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में उस स्थान को पुलिस ने घेर लिया जहां उग्रवादी पहुंचने वाले थे. जैसे ही उग्रवादी वहां पहुंचे उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि यहां पुलिस पहुंच गयी है. इसके बाद उग्रवादियों के दस्ते में भगदड़ मच गयी. सभी भागने लगे. भागने के क्रम में अभय यादव उर्फ सत्येंद्र यादव पकड़ा गया.
कुछ दिन पूर्व पुलिस व टीपीसी टू के बीच जो मुठभेड़ हुई थी उसमें अभय यादव के मारे जाने की खबर आयी थी. लेकिन बाद में यह मामला सामने आया था कि अभय यादव नहीं बल्कि कोई दूसरा उग्रवादी मारा गया है. एसपी श्री माहथा ने बताया कि अभय लेवी वसूलने में काफी माहिर था.
उसने चैनपुर व रामगढ़ इलाके में चल रहे कई विकास योजनाओं में लेवी वसूला है. इसका साक्ष्य पुलिस के पास है. इस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इधर, विश्रामपुर थाना पुलिस ने एक माओवादी समर्थक अजेश यादव उर्फ बाबा को पकड़ा है. अजेश यादव के पास से पुलिस को माओवादी का पत्र मिला है. जिस माओवादी द्वारा पत्र लिखा गया है वह फिलहाल मेदिनीनगर मंडल कारा में बंद है. उसका संदेशवाहक बनकर अजेश यादव उसे पहुंचाने जा रहा था, इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा. अजेश पूर्व में जेल जा चुका है.
जेल में ही उसकी माओवादी से परिचय हुआ था. अजेश माओवादियों के लिए सूचनादाता के रूप में काम करता है. साथ ही माओवादी रवींद्र मेहता के लिए इलाके से लेवी वसूलने का काम करता था. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक डॉ हीरालाल रवि, विश्रामपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी संतोष कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें