Advertisement
वन विभाग ने निकाली रैली
सतबरवा : विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर वन विभागरा ने सोमवार को दुबियाखांड से लेकर सतबरवा तक पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली. कार्यक्रम में करीब 12 वन समिति के लोगों ने भाग लिया. इस दौरान रेंज पदाधिकारी विनोद विश्वकर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए वन […]
सतबरवा : विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर वन विभागरा ने सोमवार को दुबियाखांड से लेकर सतबरवा तक पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली. कार्यक्रम में करीब 12 वन समिति के लोगों ने भाग लिया. इस दौरान रेंज पदाधिकारी विनोद विश्वकर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए वन व पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है. अगर वन सुरक्षित नहीं होंगे, तो मानव जीवन का जीना दुर्लभ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि वन व पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी है.
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. वहीं वनपाल श्री पाठक ने कहा कि बेटी के जन्म पर अवश्य पेड़ लगायें, ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके और आर्थिक लाभ मिल सके. इस दौरान केवटबार ,पोलपोल पोखराहा, कर्मा, कुंडेलवा ,सेरंगदाग ,घुटुआ , एकता गांव के वन संरक्षण समिति के लोगों ने भाग लिया. इस दौरान रविंदर यादव ,रामाश्रय यादव, अनुनय सिंह, बृजभान सिंह, अरुण कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement