24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो और लुटेरों को किया गिरफ्तार

क्राइम . ट्रैक्टर लूट मामले में पुलिस को मिली सफलता ट्रैक्टर लूट मामले में पुलिस को फिर से सफलता मिली है. पुलिस ने दो और लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पाकुड़ : जिले के मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के पैनम रोड स्थित पोचाथोल के समीप ट्रैक्टर के इंजन […]

क्राइम . ट्रैक्टर लूट मामले में पुलिस को मिली सफलता

ट्रैक्टर लूट मामले में पुलिस को फिर से सफलता मिली है. पुलिस ने दो और लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
पाकुड़ : जिले के मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के पैनम रोड स्थित पोचाथोल के समीप ट्रैक्टर के इंजन लूट मामले में संलिप्त दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रवण कुमार ने रविवार को नगर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो अभियुक्त को पकड़े जाने की जानकारी दी है.
एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि ट्रैक्टर के इंजन लूट की घटना मामले में कुल आठ लोगों की संलिप्त सामने आई थी. लूट मामले का उद‍्भेदन के लिए एसपी अजय लिंडा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. टीम की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाकर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है.
इसी क्रम में छापेमारी दल में शामिल मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी सुकुमार टुडू, महेशपुर थाना प्रभारी बिमल कुमार सिंह, पाकुड़िया थाना प्रभारी संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने छापेमारी कर महेशपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी कमलेश्वार मुर्मू व सरजु लाल को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है.
साथ ही घटना में उपयोग किये गये सरजु लाल के मोटरसाइकिल ग्लैमर संख्या जेएच 16 सी/ 5562 को भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में कमलेश्वर मुर्मू व सरजु लाल का नाम सामने आया था. इसके बाद पुलिस की ओर से छापेमारी कर दोनों अभियुक्त को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है. जल्द ही फरार अभियुक्त को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी इंदु शेखर झा, मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी सुकुमार टुडू, नगर थाना के एएसआइ गोविंद कुमार उपस्थित थे.
पहले तीन लुटेरे को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
व्यवसायी लूट मामले में भी संलिप्त था कमलेश्वर
एसडीपीओ श्रवण कुमार ने बताया कि बीते दिनों जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी से लौट रहे पत्थर व्यवसाय विभाष मिश्रा से रुपये लूट लिये जाने के मामले में कमलेश्वर मुर्मू की संलिप्तता पायी गयी है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में कमलेश्वर ने पुलिस के समक्ष व्यवसायी से लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उन्होंने बताया कि पकड़ाये गये अभियुक्तों ने जिले के कई अन्य जगहों में हुई लूट, डकैती सहित अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिये जाने की बात सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें