24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉर्थ ब्लॉक को खोले जाने को लेकर डीसी ने कंपनी के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा

पाकुड़ : समाहरणालय सभागार में अमड़ापाड़ा पचुवाड़ा स्थित बंद कोयला खदान के नॉर्थ ब्लॉक को खोले जाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक डीसी ए मुथु कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से डब्ल्यूपीडीसीएल, बीजीआर कंपनी के पदाधिकारियों के अलावा जिले के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में मौजूद वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन […]

पाकुड़ : समाहरणालय सभागार में अमड़ापाड़ा पचुवाड़ा स्थित बंद कोयला खदान के नॉर्थ ब्लॉक को खोले जाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक डीसी ए मुथु कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से डब्ल्यूपीडीसीएल, बीजीआर कंपनी के पदाधिकारियों के अलावा जिले के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे.

बैठक में मौजूद वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (डब्ल्यूपीडीसीएल) के जीएम को स्पष्ट निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि बंद खदान को खोले जाने को लेकर जिला प्रशासन हर संभव कंपनी को मदद को तैयार है. परंतु पूर्व में संचालित कंपनी की ओर से वहां कार्यरत स्थानीय लोगों के मानदेय, मजदूरी, ट्रांसपोर्टर के बकाये रूपये का भुगतान का रास्ता निकालना होगा.

संयुक्त बैठक कर निकाला जायेगा हल : कंपनी के पदाधिकारियों ने कहा: पंजाब व बंगाल कंपनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का निदान निकाला जायेगा.
बकाया भुगतान का…
इधर डीसी की पहल पर उपरोक्त समस्या के निदान को लेकर एक कमेटी गठन किये जाने का भी निर्णय लिया गया. जिसमें जिला प्रशासन व कंपनी के अलावा स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जायेगा. वहीं कंपनी के ओर से गैर वन भूमि पर उत्खनन कार्य कराये जाने की अनुमति की मांग पर डीसी ने कहा कि कंपनी इसे लेकर संबंधित फाइल तैयार करते हुए आवेदन करें. नियमानुसार फाइल को जिला स्तर से सरकार को बढ़ा दी जायेगी. सरकार के गाइड लाईन पर ही उत्खनन कार्य चालू करने की अनुमति दी जायेगी.
डब्ल्यूपीडीसीएल ने प्रस्तुत किया विस्थापित गांव के विकास का प्लान
बैठक के दौरान डब्ल्यूपीडीसीएल के जीएम की ओर से विस्थापित गांव के विकास को लेकर कंपनी की ओर से तैयार किये गये विकास का प्लान चार्ट को डीसी को दिखाया. जिस पर डीसी ने कहा कि खदान को लेकर उस क्षेत्र के विस्थापित 11 गांव के ग्रामीणों के समक्ष कंपनी की ओर से तैयार किये गये विकास मॉडल प्लान को बैठक कर रखें और गांव के विकास से संबंधित तैयार किये गये योजनाओं की पूरी जानकारी ग्रामीणों को दें. जिस पर पदाधिकारियों ने सहमति जतायी है. मौके पर डीएफओ रजनीश कुमार, डीडीसी अजीत शंकर, सहायक जिला खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा, एलआरडीसी परितोष ठाकुर, एसडीओ अरविंद कुमार लाल के अलावा डब्ल्यूपीडीसीएल के निदेशक एके बोस, बीजीआर कंपनी के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
प्रशासन करेगी हर संभव सहयोग : डीसी
समस्याओं के निदान के लिए कमेटी गठन का निर्णय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें