महेशपुर : थाना क्षेत्र के महेशपुर-सोनारपाड़ा मुख्य सड़क पर घनश्यामपुर गांव के समीप शुक्रवार सुबह करीब दस बजे मोटरसाइकिल व ऑटो की सीधी टक्कर में चार लोग जख्मी हो गये. घटना के बाबत स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार महेशपुर की ओर से सोनारपाड़ा की ओर तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिल संख्या-जेएच 16 सी 1500 हीरो ग्लैमर, जिस पर दो युवक सवार थे, सोनारपाड़ा से महेशपुर की ओर आ रहे ऑटो संख्या जेएच 16 बी 6062 की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी.
इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हुई है. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवकों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेशपुर पहुंचाया. जख्मी दोनों युवक थाना क्षेत्र के लक्खीपुर गांव के रहने वाले रफीउद्दीन शेख-22 वर्ष तथा रकीमुद्दीन शेख 28 वर्ष हैं.
डॉ फिरोज आलम ने दोनों युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए आवश्यक प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया है. इस घटना में ऑटो पर सवार चार्लेस मुर्मू को दाहिने पैर तथा उसकी मां जोसेफिना हेम्ब्रम को भी चोट लगी है. चार्लेस मुर्मू तथा जोसेफिना हेम्ब्रम को हल्की चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार कर घर जाने दिया गया.