पाकुड़ : शहरकोल स्थित बंद खदान में डुबे बच्चे के शव पांचवें दिन शुक्रवार की देर शाम अपने-आप बाहर आ गया. ग्रामीणों ने जैसे ही खदान के पानी में बच्चे के शव को तैरता पाया घटना की सूचना परिजनों व थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही परिजन आस-पास के ग्रामीण व थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
समाचार लिखे जाने तक शव को पानी से बाहर निकालने की तैयारी चल रही थी. गौरतलब हो कि पांच दिन पूर्व परिजनों के साथ 8 वर्षीय सनी कुमार राय शहरकोल स्थित बंद खदान में स्नान के लिए गया था. इसी क्रम में वह पानी में डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. इधर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी.
पुलिस ने राजमहल से गोताखोर को भी बुलाया था, परंतु बच्चे का शव को नहीं ढुंढ पाया गया था. गोताखोरों ने खदान में गहरा पानी होने के कारण शव की खोज नहीं कर पाना बताया था. बाद में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से विशेष सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन को एनडीआरएफ की टीम बुलाने को लेकर पत्र भी लिखा गया था. लेकिन टीम नहीं पहुंची. इधर घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.
जानकारी के अनुसार मृतक के दो भाई एवं एक बहन है. जिसमे सनि राय ही सबसे बड़ा था. इधर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह शहरकोल पंचायत के मुखिया चित्रलेखा गोंड व पूर्व मुखिया मदन गोंड ने भी मृतक के घर पहुंचकर मृतक के परिजनों का हालचाल जाना. साथ ही मुखिया ने मृतक के परिजनों को हर संभव प्रयास करने की बात भी कही गई.
मुखिया ने जिला प्रशासन से बच्चे के शव को खदान से जल्द निकालने की मांग की गई. मुखिया संघ के अध्यक्ष सह शहरकोल पंचायत के मुखिया चित्रलेखा गोंड बताया कि उपरोक्त खदान काफी गहरा रहने के कारण आये दिन कई ना कई छोटी-बडी घटनाएं घटी रहती है. उन्होंने बताया की उक्त खदान में गिरने से इसे पूर्व भी कई लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि खदान के घेराबंदी को लेकर प्रशासन को मांग पत्र सौंपा जाएगा.