28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों को बहकाने का हुआ प्रयास

विजय जुलूस . झामुमो की जीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष, विधयक ने कहा साइमन मरांंडी ने जीत का श्रेय झामुमो सुप्रीमों शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन को दिया है. हिरणपुर : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में साइमन मरांडी की जीत की खुशी पर सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने बाइक पर सवार होकर हिरणपुर कमलघाटी से विजय […]

विजय जुलूस . झामुमो की जीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष, विधयक ने कहा

साइमन मरांंडी ने जीत का श्रेय झामुमो सुप्रीमों शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन को दिया है.
हिरणपुर : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में साइमन मरांडी की जीत की खुशी पर सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने बाइक पर सवार होकर हिरणपुर कमलघाटी से विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री सह नवनिर्वाचित विधायक साइमन मरांडी ने हिरणपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद श्री मरांडी ने उपस्थित लोगों से कहा कि लिट्टीपाड़ा का यह चुनाव काफी निर्णायक रहा. लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में झामुमो को हराने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होकर क्षेत्र की जनता को बहकाने का काफी प्रयास किया.
वहीं सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई मंत्री व भाजपा विधायक गांव-गांव जनसंपर्क कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया. लेकिन क्षेत्र के जनता ने भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर कर झामुमो को प्रचंड वोट से विजयी दिलायी है. यह जीत यहां के आमलोगों की जीत है. सभी वर्गों के लोगों ने झामुमो को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि इस जीत में झामुमो सुप्रीमो गुरुजी व कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अहम भूमिका रही. उन्होंने यह भी कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने उन्हें चुना है उसे वह पूरा करने का काम करेंगे. साथ ही हर संभव विकास के लिए प्रयास किया जायेगा. झामुमो कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर एक दूसरे को अबीर लगा कर जीत की बधाई दी. विजय जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, साइमन मरांडी जिंदाबाद, दिनेश मरांडी जिंदाबाद सहित अन्य नारे लगाये भी लगाये. इसके बाद जुलूस लिट्टीपाड़ा के लिए प्रस्थान किया. विजय जुलूस में झामुमो कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ देखी गयी. मौके पर जुलूस में झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अजीजुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी, मुस्लोद्दीन अंसारी, हबीब अंसारी, सागीर अंसारी, मुन्ना साहा, अशोक भगत, पप्पू टुडू, मानिक मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें