पाकुड़ : शहर के कोर्ट परिसर में सोमवार को भाजपा युवा मोरचा पाकुड़ की ओर से भीम एप के बारे में लोगों को जागरूक करने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा ने किया. भाजयुमो के जिला अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि भीम एप को मोबाइल पर लोड करने से लोगों को ऑनलाइन पैसे के लेन-देन में काफी आसानी होगी. साथ ही जिले में कैशलेश को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने उक्त एप की विशेषता व उपयोगिता को भी विस्तार पूर्वक बताया.
उन्होंने कहा कि उपरोक्त एप का प्रयोग करने से देश के किसान, मजदूर, छात्र व लघु आय वर्ग के लोग आर्थिक रूप से स्वावलंबी होंगे. कार्यक्रम के दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष देवीधन टुडू, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुनील सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, ईलामी पंचायत के मुखिया सह भाजपा नेत्री मिसफिका, नगर अध्यक्ष सम्पा साह ने भी उपरोक्त एप से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मौके पर 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा मरांडी, दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष अनूप सिन्हा, महामंत्री बलराम दुबे, युवा मोरचा जिला मंत्री अजय यादव अभाविप के अनिकेत गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित थे.