पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. रामनवमी पर्व के मौके पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बजरंगबली मंदिरों में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना को लेकर भक्तों की काफी भीड़ लगी रही. मंदिरों में पुरोहितों ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करायी.
मंदिरों के समीप श्रद्धालुओं ने महावीरी ध्वजा रोहन भी किया. जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन, रेलवे फाटक, सिंधीपाड़ा, कालिकापुर, तांतीपाडा, श्यामनगर, अन्नपूर्णा कॉलोनी, राजापाड़ा, कालीभषाण, कूड़ापाड़ा, हाटपाड़ा, भगतपाड़ा, थानापाड़ा, राज हाई स्कूल रोड तलवाडांगा, बगानपाड़ा, छोटी अलीगंज, कुर्थीपाड़ा, तांतीपाड़ा आदि मुहल्लों में स्थित बजरंगबली मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद परोहितों द्वारा संकल्प करा कर मंदिर के समीप ध्वजा रोहन कराया गया. पूजा अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. वहीं पूजा अर्चना के दौरान बाजरों में भी काफी चहल-पहल देखी गयी. पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर शहर के हाटपाड़ा चौक, रेलवे फाटक, हरिणडांगा चौक आदि दुकानों में लड्डू, फल, फूल अदि खरीदारी को लेकर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी.