महेशपुर/लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के बड़कियारी गांव के हाटपाड़ा स्थित चाय नाश्ते की दुकान में शुक्रवार को रात अचानक आग लग गयी. इस घटना में दुकान जल कर राख हो गया. दुकान बड़कियारी गांव निवासी अब्दुल जब्बार अली की है.
उसने बताया कि अगलगी की जानकारी रात दो बजे मिली. आग को नहीं बुझा पायें. करीब 50 हजार रुपये के सामान राख हो गये. आग लगने के कारण का पता नहीं चल लिट्टीपाड़ा में शुक्रवार देर रात मुंशी मरांडी के घर में आग से धान, चावल, कपड़ा, बरतन, जेवर आदि जल गये. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा िलया.