आक्रोश. राशन कार्ड व इंदिरा आवास नहीं मिलने पर मालधाड़ा की महिलाओं ने खोला मोरचा
Advertisement
बीडीओ कार्यालय समक्ष किया प्रदर्शन
आक्रोश. राशन कार्ड व इंदिरा आवास नहीं मिलने पर मालधाड़ा की महिलाओं ने खोला मोरचा आज भी सुदूरवर्ती गांवों में सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है. इस कारण कई लोग आज भी राशन कार्ड व इंदिरा आवास से वंचित हैं. एक तरफ सरकार गांव से सचिवालय संचालन की बात कहती है और गांवाें […]
आज भी सुदूरवर्ती गांवों में सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है. इस कारण कई लोग आज भी राशन कार्ड व इंदिरा आवास से वंचित हैं. एक तरफ सरकार गांव से सचिवालय संचालन की बात कहती है और गांवाें के विकास के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है. लेकिन इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है.
महेशपुर : प्रखंड के मालधाड़ा गांव के दर्जनों आदिम जनजाति पहाड़िया जाति के पुरुष व महिलाओं ने राशन कार्ड बनवाने, पेंशन दिलवाने तथा इंदिरा आवास बनवाने की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय महेशपुर के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही महिला सामली पहाड़िन, सुनीता पहाड़िन, संचरिया पहाड़िन, लखी देवी, मंगला देहरी, सुंदरमुनी देवी, बुधु देहरी, पाकलू देहरी, विशु देहरी, कमलदेव देहरी सहित अन्य ने बताया कि प्रखंड के पथरिया पंचायत के मालधाड़ा गांव में पहाड़िया जनजाति के लोगों को इंदिरा आवास नहीं मिला है. गांव के लोग अब भी फूस के झोपड़ी में निवास कर रहे हैं.
बताया कि पहाड़िया जनजाति के गरीब लोगों को आदिम जनजाति का पेंशन नहीं मिल रहा है. जिस वजह से हम गरीबों को जीवन-यापन करने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. हम गरीब पहाड़िया लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है. जिस वजह से सरकार के द्वारा खाद्य सार्वजनिक वितरण के तहत चावल भी पाने से वंचित हैं. प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने कार्यालय में अलग-अलग मांगों को लेकर तीन अलग-अलग मांग पत्र सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement