24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

पाकुड़ : भजपा नगर कार्य समिति, पाकुड़ की बैठक रेलवे मैदान परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता में श्यामल गोस्वामी ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष देवीधन टुटू, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनुग्राहित प्र साह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, बैठक प्रभारी हिसाबी राय, विश्वनाथ भगत, शर्मिला रजक समेत सभी नगर कार्यसमिति के कार्यकर्ताओं […]

पाकुड़ : भजपा नगर कार्य समिति, पाकुड़ की बैठक रेलवे मैदान परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता में श्यामल गोस्वामी ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष देवीधन टुटू, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनुग्राहित प्र साह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, बैठक प्रभारी हिसाबी राय, विश्वनाथ भगत, शर्मिला रजक समेत सभी नगर कार्यसमिति के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में भाजपा से नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने, संगठन का विस्तार किये जाने पर चर्चा की गयी.

साथ ही मौजूद कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने व आम लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनते उसके निदान में पहल करने की अपील की. वहीं दीनदयाल जयंती वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने एवं पंडित दीनदयाल कार्य विस्तार योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. साथ की कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की सूची बनाने पर भी चर्चा हुई. इसके तहत वैसे कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की योजना है, जो 15 दिन, तीन महीना, छह महीना एवं एक वर्ष का समय पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में देखेंगे. इसकी जिम्मेवारी विश्वनाथ भगत को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें