हादसा . बरमोड़ा पहाड़ स्थित बंद खदान में िगर गया था हाइवा, चालक की हुई थी मौत
Advertisement
27 घंटे के बाद निकला चालक का शव
हादसा . बरमोड़ा पहाड़ स्थित बंद खदान में िगर गया था हाइवा, चालक की हुई थी मौत गोताखोरों ने 30 फीट गहरे पानी से निकाला बंगाल के कादरसीट गांव का रहनेवाला है चालक महेशपुर : रद्दीपुर ओपी थाना क्षेत्र के श्रीरामगड़िया पंचायत अंतर्गत चांदपुर मौजा के बरमोड़ा पहाड़ स्थित बंद खदान में चालक समेत डस्ट […]
गोताखोरों ने 30 फीट गहरे पानी से निकाला
बंगाल के कादरसीट गांव का रहनेवाला है चालक
महेशपुर : रद्दीपुर ओपी थाना क्षेत्र के श्रीरामगड़िया पंचायत अंतर्गत चांदपुर मौजा के बरमोड़ा पहाड़ स्थित बंद खदान में चालक समेत डस्ट लदा हाइवा के गिरने के लगभग 27 घंटे बाद काफी मशक्कत कर गोताखोरों ने चालक के शव को बाहर निकाल लिया है. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के नलहट्टी थाना क्षेत्र के कादरसीट गांव निवासी हाइवा चालक शिव प्रसाद साहा हाइवा में डस्ट लोड कर पश्चिम बंगाल जाने के क्रम में दूसरे वाहन को साइड देने के लिए वाहन को खदान के करीब ले गये. इससे संतुलन बिगड़ने से खदान में चालक समेत हाइवा गिर गया. पानी की गहराई में जाने के कारण चालक की मौत हाइवा के केबिन में फंस कर ही हो गयी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन ने क्रेन से हाइवा को निकाले जाने का प्रयास शनिवार को किया.
परंतु शव को बाहर नहीं निकाला जा सकता है. दूसरे दिन कोलकाता से पनडुब्बी व गोताखोर को मंगाया गया. काफी मशक्कत के बाद गोताखोर द्वारा करीब 30 फीट की गहरायी से शव को बाहर निकाला. इधर शव के निकालने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है. मौके पर रद्दीपुर ओपी थाना प्रभारी धनपति लोहरा, सअनि जगदीश कुमार तांती के अलावे अन्य मौजूद थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है. वहीं पुलिस घटना को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. इधर प्रशासन द्वारा हाइवा निकाले जाने के क्रम में आसपास के काफी ग्रामीण भी वहां मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement