पाकुड़ : विभिन्न अपहरण व लूटकांड को अंजाम देने वाले छह अपराधियों को पुलिस ने गुरुवार को पकड़ तो लिया लेकिन उनमें से एक शातिर अपराधी अनिल कुमार टुडू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. बताया जाता है कि गुरुवार को एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टी की. इसके बाद इनमें से शातिर अनिल टुडू की तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण पुलिस उसे जीप पर बैठा कर अस्पताल ला रही थी. इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया.
तब क्या था पूरे शहर की पुलिस उसके पीछे भागी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शहर के कोने-कोने की खाक छान रही थी लेकिन अनिल पकड़ा नहीं जा सका है. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ने जानकारी दी थी कि ग्राहक सेवा केंद्र में लूट, मोबाइल व्यवसायी से लूट सहित अन्य लूटकांड का खुलासा हो गया है. इसमें शामिल छह अपराधियों को पकड़ लिया गया है. तीन बाइक भी बरामद कर लिया है. लेकिन अनिल के फरार हो जाने से पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है.