स्थापना दिवस : कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समा
पाकुड़ : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के सौजन्य से बाजार समिति परिसर में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त ए मुथु कुमार व एसपी अजय लिंडा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में सरकारी व निजी विद्यालयों ने छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक नृत्य, संगीत व नाटक प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह दिया. कार्यक्रम के दौरान कलाकरों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों पर लोगों ने जमकर तालियों बजायी. वहीं बच्चों के कार्यक्रम के बाद पश्चिम बंगाल के विरभूम, रामपुरहाट, कोलकात्ता, आसनसोल से आये कलाकारों द्वारा हिंदी, बंगाल, भोजपुरी गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ संगीतकार मोन कुमारी ने सत्यम शिवम सुन्दर गीत प्रस्तुत कर किया.
वहीं अन्य संगीतकार मुधर संगीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दौरान उद्घोषक रंजीत कुमार ने शायरी व चुटकुले प्रस्तुत कर अतिथियों को खूब मस्ती कराया गया. मौके पर एसी सुधीर बाड़ा, आइटीडीए निदेशक लालचंद्र डाडेल, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ संतोष कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम, विश्वनाथ पंडित सहित अन्य उपस्थि थे.