24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, खरना आज

आस्था. छठ की तैयारी जोरों पर, घाटों की सफाई व साज-सज्जा में जुटे समिति के लोग पाकुड़ : जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत शुक्रवार को छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा नहाय-खाय के साथ की गयी. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के धुलियान, फरक्का, जंगीपुर, गंगा घाट पर स्नान किया. […]

आस्था. छठ की तैयारी जोरों पर, घाटों की सफाई व साज-सज्जा में जुटे समिति के लोग

पाकुड़ : जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत शुक्रवार को छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा नहाय-खाय के साथ की गयी. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के धुलियान, फरक्का, जंगीपुर, गंगा घाट पर स्नान किया. श्रद्धालुओं द्वारा महेशपुर बांसलोई नदी एवं तिरपतिया नदी में भी स्नान किया. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भाड़े के वाहन से गंगा स्नान करने निकटवर्ती पश्चिम बंगाल पहुंचे. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार सूर्योपासना का महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया.
बाजार व मुहल्ले छठ गीतों से गूंजने लगे हैं. व्रतधारी महिला व पुरूषों ने स्थानीय बांसलोई नदी व अन्य जलाशयों में स्नान के बाद देव स्थानों में पूजन कर महापर्व का अनुष्ठान शुरू किया. चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन कद्दु भात खाया. व्रतधारियों ने कद्दु मिश्रित विविध प्रकार के व्यंजन बना कर व्रतधारियों ने उसे सबसे पहले भगवान को भोग लगाया तब स्वयं ग्रहण किया.
छठ पर्व के नहाय-खाय के बारे में ऐसी मान्यता है कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्थी के दिन गंगा स्नान कर सात्विक भोजन कद्दु भात खाने से व्रत करने वाले का मन व शरीर शुद्ध रहता है. वहीं पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुक्रवार को प्रारंभ हो गया. व्रतधारी कद्दु भात ग्रहण कर पूजा में जुट गए.
प्रखंड मुख्यालय के अलावे मोंगलाबांध, गणपुरा, राजदाहा, फूलझिंझरी आदि ग्रामों में इस महापर्व को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बाजार एवं मुहल्ले छठ गीतों से गूंज रहे हैं. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार आस्था का महा पर्व छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ छठ की शुरूआत की गयी.
खूब हुई कद्दु की बिक्री
आस्था का पर्व छठ में कदुआ भात का विशेष महत्व है. जिसको लेकर जिले में 40-50 रुपये प्रति की दर से कद्दू की बिक्री हुई. हाटपाड़ा, रेलवे फाटक आदि स्थानों में कद्दू की खरीदारी के लिए लोग पहुंचे. सब्जी दुकानों में कद्दु खरीदने को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही.
ऊंचे हुए फलों के दाम
छठ पर्व को लेकर बाजार में फलों की भी खूब बिक्री हुई. शुक्रवार को बाजार में नारियल 60 रुपये जोड़ा, टाभा निंबू 30 रुपये पीस, सेब 120 रुपये किलो, केला 30 रुपये दर्जन, हल्दी गाछ 10 रुपये प्रति सौ ग्राम के दर से बिका. फलों के दाम में आये तेजी के बाद भी श्रद्धालुओं ने फलों की खूब खरीदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें