28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल के कारण प्राथमिक विद्यालय सोरला डेढ़ माह से बंद

पाकुड़िया : पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से सोरला ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय पिछले डेढ़ माह से बंद है. इस बाबत सोरला गांव के ग्रामीणों ने बीइइओ को आवेदन देकर विद्यालय में अविलंब पठन-पाठन शुरू कराने की मांग की है. आवेदनकर्ता नइमुद्दीन शेख, रूपाली बीवी, अकबर शेख, मोहमदा बीवी आदि ने बताया कि […]

पाकुड़िया : पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से सोरला ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय पिछले डेढ़ माह से बंद है. इस बाबत सोरला गांव के ग्रामीणों ने बीइइओ को आवेदन देकर विद्यालय में अविलंब पठन-पाठन शुरू कराने की मांग की है. आवेदनकर्ता नइमुद्दीन शेख, रूपाली बीवी, अकबर शेख,

मोहमदा बीवी आदि ने बताया कि विद्यालय में करीब 175 बच्चे पठन-पाठन करते हैं. एक भी सरकारी शिक्षक नहीं है. पारा शिक्षक के भरोसे विद्यालय चलता है. वर्तमान में पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं. और विद्यालय बंद पड़ा है. इस बाबत बीइइओ संतमर्शी टुडू ने बताया कि विद्यालय में सरकारी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति हड़ताल के समय ही कर दी गयी है. बावजूद पठन-पाठन बंद है तो इसकी जांच की जायेगी तथा दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें