क्षेत्रीय उप निदेशक ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
पाकुड़ : सदर अस्पताल परिसर में क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं संताल परगना प्रमंडल डॉ जेपी सिंह ने समीक्षा बैठक की. इसमें जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली गयी और एनआरएचएम सहित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया.
उप निदेशक डॉ श्री सिंह ने सिविल सजर्न सहित सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को मातृ व शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गर्भवती के पंजीकरण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये. साथ ही गर्भवती का चार एएनसी कराने का आदेश दिया. इसके अलावा पोलियो अभियान की प्रगति की समीक्षा की गयी और आगामी 23 फरवरी से चलने वाले पोलियो अभियान के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया गया. श्री सिंह ने एचएमआइएस व एमसीटीसी की पाकुड़िया प्रखंड में धीमी प्रगति को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लक्ष्य हासिल करने का आदेश दिया.
डॉ श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मरीजों को मुहैया कराने, परिवार नियोजन कार्यक्रम का लक्ष्य हासिल करने आदि आदेश दिये. मौके पर सिविल सजर्न डॉ शिव शंकर हरिजन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके मेहरोत्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक तुहीन बनर्जी, सतीश तिर्की, दीपक कुमार, सुजीत कुमार, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड लेखा प्रबंधक, यूनिसेफ के राठौड़, रूपक दीक्षित, महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशा, डा अनीता सिन्हा आदि मौजूद थे.