24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू जांच शिविर में 172 लोगों की हुई जांच

पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव में डेंगू की संभावना को देखते हुए उपायुक्त ए मुथु कुमार के निर्देश पर पंचायत भवन में विकास भारतीय विशनपुर के तत्वाधान में संचालित नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य जांच शिविर में तीसरे दिन भी कुल 172 लोगों की जांच की गयी. जिसमें 15 […]

पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव में डेंगू की संभावना को देखते हुए उपायुक्त ए मुथु कुमार के निर्देश पर पंचायत भवन में विकास भारतीय विशनपुर के तत्वाधान में संचालित नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य जांच शिविर में तीसरे दिन भी कुल 172 लोगों की जांच की गयी.

जिसमें 15 लोगों का रक्त जांच भी किया गया. गौरतलब हो कि संग्रामपुर में डेंगू की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आया है और उपरोक्त गांव में लगातार कैंप के माध्यम से लोगों का जांच किया जा रहा है. जांच के दौरान अधिकांश लोगों में वाइरल फीवर पाया गया है. हालांकि दर्जनों लोगों का ब्लड सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से इकट्ठा की गई है. इधर शनिवार को प्रभारी सिविल सर्जन सह एसीएमओ डॉ0 रामजी भगत ने संग्रामपुर गांव पहुंच कर पंचायत भवन में लगाये गये स्वास्थ्य जांच शिविर का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने शिविर में कार्यरत नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट के सदस्यों को स्वास्थ्य जांच को लेकर कई हिदायत भी दी.

विधायक आज करेंगे संग्रामपुर गांव का दौरा
विधायक आलमगीर आलम डेंगू मामले को लेकर शनिवार को संग्रामपुर व आस-पास के डेंगू पीड़ित गांवों का निरीक्षण करेंगे. यह जानकारी कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सह विधायक प्रतिनिधि मो मुख्तार हुसैन ने दी. उन्होंने कहा कि डेंगू मामले को लेकर विधायक काफी चिंतित हैं. निरीक्षण के दौरान पीडि़त परिजनों से जानकारी लेने के बाद विभाग से वार्ता भी करेंगे.
लगातार संग्रामपुर में शिविर लगा कर लोगों की जांच की जा रही है. किसी भी कीमत पर लापरवाही नहीं बरतने दी जायेगी. डेंगू से निबटने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.
ए मुथु कुमार, उपायुक्त
क्या कहते हैं सांसद
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि डेंगू के मामले में अब राज्य सरकार को सीधे हस्तक्षेप करनी चाहिए. पाकुड़ जिले के स्वास्थ्य महकमा डेंगू के मामले में पूरी तरह फेल हो रहे हैं. डेंगू से बचाव को लेकर अभियान चलाया जाना चाहिए था व कहीं न कहीं स्वास्थ्य की चूक के कारण नहीं हो पाया है. लोगों को रांची रिम्स, बिहार के भागलपुर मेडिकल कॉलेज व बंगाल के कोलकाता स्थित निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचना पड़ रहा है.
प्रशासन फॉगिंग की करे व्यवस्था : बबलू
झामुमो नेता हबीबुर शेख उर्फ बबलु शेख ने जिला प्रशासन से मांग की है कि संग्रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में फॉगिंग मशीन चलाये जाने की व्यवस्था प्रशासन जल्द करे. झामुमो नेता श्री शेख ने प्रभात खबर को बताया कि पिछले एक माह से प्रशासन को लिखित तौर पर यह जानकारी दी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें