महशेपुर : थाना क्षेत्र के सोनारपाड़ा मुख्य सड़क पर चापतुड़ा गांव के समीप टोटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक बच्चा सहित तीन लोग जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को ईलाज हेतु पश्चिम बंगाल के मुरारोई अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार महेशपुर के धर्मखांपाड़ा ग्राम निवासी मोसिबुल शेख अपने मोटरसाईिकल में पत्नी व एक वर्षीय बच्चा को लेकर मुरारोई की ओर जा रहा था.
इसी क्रम में चापतुड़ा गांव के चौके के समीप मुख्य सड़क पर टोटो आपस में टक्करा गई. दुघर्टना में मोसीबुल शेख का हाथ, पैर और सिर, उसकी पत्नी का सिर, हाथ एवं बच्चे के सिर में चोट लगी है. टोटो चालक को भी चोट लगी है. टोटो चालक चापतुड़ा गांव निवासी बताया जाता है.