Advertisement
मंडलकारा कैदियों की भूख हड़ताल 24 घंटे बाद समाप्त
पाकुड़ : मंडल कारा पाकुड़ में एक विचाराधीन कैदी की मौत के बाद जेल में बंद कैदियों द्वारा किये गये भूख हड़ताल लगभग 24 घंटे के बाद समाप्त हुआ. जानकारी के मुताबिक गुरूवार की देर रात पदाधिकारियों द्वारा किये गये लगातार प्रयास रंग लाया और भूख हड़ताल पर बैठे कैदियों ने प्रशासन की बात मान […]
पाकुड़ : मंडल कारा पाकुड़ में एक विचाराधीन कैदी की मौत के बाद जेल में बंद कैदियों द्वारा किये गये भूख हड़ताल लगभग 24 घंटे के बाद समाप्त हुआ. जानकारी के मुताबिक गुरूवार की देर रात पदाधिकारियों द्वारा किये गये लगातार प्रयास रंग लाया और भूख हड़ताल पर बैठे कैदियों ने प्रशासन की बात मान ली. कैदियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए उस पर अमल किये जाने के आश्वासन पर कैदियों ने हड़ताल तोड़ा है. जानकारी के मुताबिक कैदियों द्वारा जेल प्रशासन पर अनदेखी करने, समय पर भोजन नहीं दिये जाने सहित अन्य आरोप लगाये गये थे. जिस पर वरीय पदाधिकारियों ने जांच करने का आश्वासन दिया है.
क्या है मामला
जेल में बंद विचाराधीन कैदी रवि कोड़ा 60 वर्ष की मौत हो गयी थी. रवि कोड़ा के मौत के बाद जेल में बंद कैदियों ने जेल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जम कर हंगामा भी किया था. बहरहाल कैदियों का हड़ताल समाप्त होने पर जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
कैदियों के दो गुट में हुई झड़प
सूत्रों की मानें तो अनशन समाप्ति के पश्चात भोजन को लेकर कैदियों के दो गुटों के बीच झड़प हुई है. जानकारी के मुताबिक कैदियों में एक गुट द्वारा अनशन तोड़े जाने के पश्चात जेल प्रशासन को खिचड़ी परोसने का मांग कर रहा था. जिस पर प्रशासन द्वारा यह कहते हुए कि खिचड़ी तैयार होने में कुछ देर हो सकती है तब तक के लिए मूढ़ी का सेवन किया जाये. जिस पर कुछ कैदियों द्वारा जेल प्रशासन द्वारा मुहैया कराये गये मूढ़ी को ले लिया गया. इसी बात को लेकर उपजे विवाद के कारण दो गुटों के बीच झड़प व हाथापाई भी हुई. इस बीच बीच-बचाव करने गये जैल में तैनात एक जवान ओपी सिंह को भी आंशिक चोटें आई है
जेल प्रशासन ने कराया यूडी केस दर्ज
मंडल कारा पाकुड़ में बंद विचाराधीन कैदी रवि कोड़ा की मौत मामले को लेकर प्रभारी जेल अधीक्षक आरके मिश्रा ने नगर थाना में आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कराया है. इधर नगर थाना पुलिस ने उपरोक्त मामले में यूडी केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पदाधिकारियों ने किया जेल का निरीक्षण
शुक्रवार को जिले के कई पदाधिकारियों ने मंडलकारा पाकुड़ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के लिए पहुंचे पूर्व जेल अधीक्षक सह एनडीसी प्रमोद कुमार झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, प्रभारी जेल अधीक्षक आरके मिश्रा ने कैदियों से मिल कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लिया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
प्रभारी जेल अधीक्षक आरके मिश्रा ने जेल में दो पक्षों के बीच हुई झड़प मामले को खारिज करते हुए कहा है कि भूख हड़ताल पर बैठे कैदियों को समझाबुझा कर हड़ताल समाप्त करा लिया गया है. अब किसी तरह की कोई बात नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement