पाकुड़/हिरणपुर : महेशपुर पथ पर शिवतल्ला गांव के समीप सड़क दुर्घटना में हुई पांच वर्षीय बच्ची की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों से शनिवार को सड़क जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर शाम एक मोटरसाइकिल चालक काफी तेजी गति में पाकुड़ से महेशपुर की ओर जा रहा था. इस बीच सड़क किनारे खेल रही शिवतल्ला निवासी बिहारी मुर्मू की 5 वर्षीय पुत्री को धक्का मार दिया. इससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी.
घटना के बाद खदेड़ रहे ग्रामीणों को देखकर चालक अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गया. इधर परिजनों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां इलाज के बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया. इधर घटना को लेकर गुस्साये लोगों ने शनिवार को उपरोक्त सड़क को जाम कर दिया. बाद में मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया. लगभग तीन घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ.
इस बीच सड़क के दोनों किनारे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़ी गयी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर थाना ले आयी है. पुलिस घटना को लकर थाना में मामला दर्ज कर छान-बीन में जुट गयी है.