अमड़ापाड़ा : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ प्रमेश कुशवाहा ने मंगलवार को प्रखंड में चल रहे मनरेगा एवं इंदिरा आवास योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में श्रम बजट के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन कर प्राप्त राशि को शत प्रतिशत खर्च करने के निर्देश दिये गये.
बैठक में पंचायत सचिवों को अपूर्ण इंदिरा आवास एवं मनरेगा जैसी योजनाओं को 31 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिये गये. बैठक में मनरेगा दिवस के मौके पर सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को अपने-अपने पंचायत मुख्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये. बैठक में बीपीओ गोपाल गौतम के अलावा प्रखंड पंचायतों के मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव आदि मौजूद थे.