महेशपुर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल 21 डायरिया से पीड़ित मरीजों का इलाज सीएचसी में हो रहा है. प्रखंड क्षेत्र के सिमपुर निवासी विनोद राय (30 वर्ष), कागजपुर निवासी सबानी शेख (55 वर्ष), राधा दास (26 वर्ष), धोबरना गांव निवासी योमस्ता सोरेन (30 वर्ष), गोपालडांगा निवासी एलिजावेथ किस्कू (15 वर्ष), सिराजपुर निवासी अनिरूल शेख (27 वर्ष), जियारूल शेख (11 वर्ष), रसीदा बीबी (45 वर्ष),
मफिदुल इस्लाम (20 वर्ष), महेशपुर निवासी रीता देवी (30 वर्ष), उमेश प्रसाद (50 वर्ष), रामपुर निवासी अजमेरी बेवा (44 वर्ष), रोलाग्राम निवासी लतीपन बीबी (60 वर्ष), फोटाडांगा निवासी सिमा पहाड़िन (12 वर्ष), करीमपुर निवासी दजेदुल शेख (7 वर्ष), लखीपुर निवासी मुर्शीदा बीबी (20 वर्ष), डांगापाड़ा निवासी हलीदा बीबी (40 वर्ष) सहित अन्य शामिल हैं.