24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 21 लोग आक्रांत महेशपुर में बढ़ता जा रहा डायरिया का प्रकोप

महेशपुर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल 21 डायरिया से पीड़ित मरीजों का इलाज सीएचसी में हो रहा है. प्रखंड क्षेत्र के सिमपुर निवासी विनोद राय (30 वर्ष), कागजपुर निवासी सबानी शेख (55 वर्ष), राधा दास (26 वर्ष), धोबरना गांव निवासी योमस्ता […]

महेशपुर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल 21 डायरिया से पीड़ित मरीजों का इलाज सीएचसी में हो रहा है. प्रखंड क्षेत्र के सिमपुर निवासी विनोद राय (30 वर्ष), कागजपुर निवासी सबानी शेख (55 वर्ष), राधा दास (26 वर्ष), धोबरना गांव निवासी योमस्ता सोरेन (30 वर्ष), गोपालडांगा निवासी एलिजावेथ किस्कू (15 वर्ष), सिराजपुर निवासी अनिरूल शेख (27 वर्ष), जियारूल शेख (11 वर्ष), रसीदा बीबी (45 वर्ष),

मफिदुल इस्लाम (20 वर्ष), महेशपुर निवासी रीता देवी (30 वर्ष), उमेश प्रसाद (50 वर्ष), रामपुर निवासी अजमेरी बेवा (44 वर्ष), रोलाग्राम निवासी लतीपन बीबी (60 वर्ष), फोटाडांगा निवासी सिमा पहाड़िन (12 वर्ष), करीमपुर निवासी दजेदुल शेख (7 वर्ष), लखीपुर निवासी मुर्शीदा बीबी (20 वर्ष), डांगापाड़ा निवासी हलीदा बीबी (40 वर्ष) सहित अन्य शामिल हैं.

क्या कहते हैं चिकित्सक
अत्यधिक गरमी में खान-पान मेें परहेज नहीं करने व गंदगी के कारण डायरिया की संभावना रहती है. अस्पताल में पहुंचे सभी डायरिया पीड़ित लोगों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि गंदगी से दूर रहें व खान-पान पर नियंत्रण रखें.
डॉ रवींद्रनाथ, चिकित्सा प्रभारी सीएचसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें