पाकुड़ : जिला प्रशासन ने पहल करते हुए दूसरे दिन भी शहर के रानी दिग्घी पोखर पटाल पर अतिक्रमण कर रह रहे लोगों के मकान को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया. गौरतलब हो कि लगभग 30 वर्ष पूर्व से ही यहां सैकड़ों परिवार घर बना कर रह रहे थे. अतिक्रमण के मामले को लेकर कई वर्षों से आवाज उठते आयी है.
जिला प्रशासन द्वारा पहले भी समय-समय पर कई बार अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर अभियान चलाया गया था. वर्तमान में जनसंवाद के माध्यम से जिला प्रशासन को उक्त पोखर पटाल से अतिक्रमण मुक्त करने को दिये सख्त निर्देश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आयी और पूरी तैयारी के साथ पोखर पटाल पर अतिक्रमण कर रह रहे सैकड़ों परिवारों को उजाड़ दिया गया. प्रशासन द्वारा दूसरे दिन चले अतिक्रमण हटाओ अभियान शांतिपूर्ण रहा.
उपरोक्त मौके पर एसडीओ शशि रंजन, एसडीपीओ संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत, अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, बीके सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.