बदहाली . बलियाडंगाल पंचायत के बेल टोला में हो रही पानी की बरबादी
Advertisement
आर्टिजन वेल से निकल रहा पानी
बदहाली . बलियाडंगाल पंचायत के बेल टोला में हो रही पानी की बरबादी एक तरफ जल सरंक्षण को लेकर सरकार योजनाएं चला रही है. वहीं महेशपुर के बलियाडंगाल पंचायत के बेल टोला में आर्टिजन वेल से सैकड़ों लीटर पानी यूं ही बह कर बरबाद हो रहा है. हालांकि यह वेल क्षेत्र के लोगों के लिए […]
एक तरफ जल सरंक्षण को लेकर सरकार योजनाएं चला रही है. वहीं महेशपुर के बलियाडंगाल पंचायत के बेल टोला में आर्टिजन वेल से सैकड़ों लीटर पानी यूं ही बह कर बरबाद हो रहा है. हालांकि यह वेल क्षेत्र के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
महेशपुर : प्रखंड मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बलियाडंगाल पंचायत के बेल टोला में स्थित आर्टिजन वेल से विगत पांच वर्षों से लगातार पानी निकल रहा है. इसके अलावे वेल टोला से थोड़ी दूर आगे मांझी टोला में विगत दो वर्ष पूर्व से वहा भी एक और आर्टिजन वेल से बराबर पानी निकलते रहता है.
उल्लेखनीय हो कि पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा बलियाडंगाल को ड्राइ जोन श्रेणी में रखा गया है. वहां दो आर्टिजन वेल से लगातार पानी निकलते रहना ग्रामीणों के लिए वरदान से कम नहीं है. मगर स्थानीय ग्रामीणों की राय में बेकार बह रहे पानी को टंकी निर्माण करा कर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सकता है. मांझीटोला के बेंजामीन सोरेन, मसीलाल सोरेन, महेश सोरेन, मथियस मरांडी, रामजी सोरेन ने बताया कि बेकार बह रहे पानी को संरक्षित करने के उद्देश्य से नव निर्वाचित मुखिया को कहा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement