डीडीसी ने की डोभा निर्माण व मनरेगा कार्यों की समीक्षा, कहा
Advertisement
जून तक हर गांव में बनेगा पांच-पांच डोभा
डीडीसी ने की डोभा निर्माण व मनरेगा कार्यों की समीक्षा, कहा पाकुड़िया : प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को मनरेगा की विशेष बैठक उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता उपस्थित थे. डीडीसी श्री टोप्पो ने कहा कि पानी को […]
पाकुड़िया : प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को मनरेगा की विशेष बैठक उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता उपस्थित थे. डीडीसी श्री टोप्पो ने कहा कि पानी को रोकने एवं उसके संचालन हेतु राज्य भर में पांच लाख डोभा निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत प्रत्येक गांव में 20-20 डोभा बनाया जाना है.
जून तक हर गांव में पांच-पांच डोभा निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिया. कहा कि योजना में कमीशनखोरी बरदाश्त नहीं की जायेगी. कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डोभा निर्माण की समीक्षा की गयी. डीडीसी श्री टोप्पो ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को सामूहिक सहभागिता के साथ काम करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू के अलावा अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement