पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र बगानपाडा नयाटोला में गुरुवार को घर में काम कर रहे मजूूदर की करंट लगने से मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुर्शिदाबाद जिला के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के अदितनगर निवासी फहाद हुसैन (18) सहित अन्य तीन मजदूर बागानपाडा के नयाटोला में नागनी नामक एक महिला के घर में मारबल लगाने का काम कर रहा था. इसी क्रम में मारबल मशीन पर लगे तार की चपेट में आने से मृतक घायल हो गया.
उक्त घर में कार्य कर रहे मजूदरों ने मृतक को आनन-फानन में सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में भरती कराया. जहां ईलाज कर रहे डॉक्टरों ने फहाद को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआई शिवाजी सरदार व जेएन सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे. मामले को लेकर मृतक के बडे भाई असगर हुसैन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.