पाकुड़ : पाकुड़ में पानी और बिजली की गंभीर समस्या है. नगर परिषद क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन विभाग के अधिकारी एक भी पाइप नहीं होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. उक्त बातें स्थानीय विधायक आलमगीर आलम ने पत्रकारो से कही. श्री आलम ने कहा कि […]
पाकुड़ : पाकुड़ में पानी और बिजली की गंभीर समस्या है. नगर परिषद क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन विभाग के अधिकारी एक भी पाइप नहीं होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. उक्त बातें स्थानीय विधायक आलमगीर आलम ने पत्रकारो से कही. श्री आलम ने कहा कि नया चापानल लगाने की सरकार की मंशा नहीं है.
उन्होने कहा कि नये टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. सरकार बार-बार आश्वासन दे रही है की चल संकट नहीं होगा लेकिन काम जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा है.
सरकार द्वारा घोषणाएं तो की जा रही है. लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि गांव में कई ट्रांसफॉर्मर खराब हैं. जिसकी शिकायत कई बार किया गया है. लेकिन विभाग के लापरवाही के कारण ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा कि पाकुड़ सदर प्रखंड के शहवाजपुर व मनिरामपुर फीडर से बिजली सप्लाई की गई है. उक्त गांव के लोग लो भोल्टेज से परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के दिग्धी पटाल का मामला विगत 20 वर्षों से चल रहा है. लेकिन वर्तमान सरकार ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए पटाल में बसे गरीब परिवार को उजाड़े का फरमान जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार गरीबों को बसाने सहित सभी सुविधाएं उपलाब्ध कराने की बात करती है.
वहीं दूसरी ओर गरीबों के आशियाने उजाड़ने की बात करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की हित की रक्षा की बात करता है. इसके लिए किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं किया जाएगा. मौके पर समीरूल इस्लाम, पप्पु गंगवानी, अलि अखबर, देवु विश्वास, अशद हुसैन, गुलाम मो आदि मौजूद थे.