पाकुड़ : सिविल कोर्ट पाकुड़ में शनिवार को जिला विधिक प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश घनश्याम कुमार मल्लिक, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार के अतिरिक्त अन्य न्यायिक पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन का मुख्य रूप से दो विषयों प्रथम पारिवारिक मामले व दूसरा मजदूर से संबंधित मामले को लेकर किया गया. अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश घनश्याम कुमार मल्लिक ने सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पारिवारिक मामले को लेकर विस्तृत रूप से बताया.
अवसर पर वादो का निष्पादन हेतु दो बैच का गठन किया गया. प्रथम बैच परिवारिक मामले का निष्पादन हेतु किया गया. जबकि दूसरे बैच में मजदूरों से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु किया गया था. मौके पर प्रधान न्यायाधीश गोपाल कुमार राय, सामाजिक कार्यकर्ता राम चटर्जी, प्रधान एवं अपर सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, प्राधिकार के सचिव रमेश चन्द्रा के अलावे अधिवक्ता सहित विभिन्न विभाग से आये पदाधिकारी उपस्थित थे. राष्ट्रीय लोक अदालत में दो बेंचों के माध्यम से कुल 9 वादों का निष्पादन किया गया और 15 हजार राजस्व की वसूली की गयी.