पाकुड़: चिकित्सकों की मनमानी की वजह से सदर अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को कमोवेश यही स्थिति देखी थी. दर्जनों मरीज चिकित्सकीय परामर्श लेने सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन निर्धारित समय आठ बजे से 11 बजे तक डिय़ूटी में तैनात एक भी डॉक्टर सदर अस्पताल नहीं पहुंचे.
इस कारण मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा. सदर अस्पताल पहुंचे धन मुनी मुमरू, मनीरूद्दीन, तालामय, रोशन कुमार आदि ने बताया कि डॉक्टर के घंटों नहीं आने के कारण उन्हें बिना इलाज कराये लौटना पड़ा. वहीं एसीएमओ डा रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि चिकित्सकों को निर्धारित समय में डिय़ूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. डिय़ूटी से गायब रहने के मामले की जांच की जायेगी और दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहीं सदर अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार को सुबह आठ बजे से दोपहर के दो बजे तक डॉ सुभाष मुमरू, डॉ नवीना बारला एवं डॉ अनीता सिन्हा की डिय़ूटी पर थी.
वाटर फिल्टर का नहीं मिल रहा लाभ
सदर अस्पताल में मरीजों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए रखे गये वाटर फिल्टर का लाभ किसी को नहीं मिल पा रहा. वाटर फिल्टर खराब रहने की वजह से मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. उक्त मामले को लेकर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश प्रसाद ने बताया कि सिविल सजर्न के साथ वार्ता कर वाटर फिल्टर को दुरुस्त किया जायेगा. ताकि मरीजों को शुद्ध जल मिल सके.