पाकुड़: सिदो कान्हू मुमरू विश्व विद्यालय दुमका के 15 सदस्यीय दल को शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में आयोजित एडवेंचर कैंप में भाग लेने के लिए रवाना किया गया.
प्राचार्य डा चंद्रशेखर झा, राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ प्रसन्नजीत मुखर्जी ने 15 सदस्यीय दल को रवाना किया. दल का नेतृत्व एनएसएस चार के प्रभार प्रो सुशीला हांसदा कर रही थी.