अपने अपने अंदाज में लोगों ने किया
पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित लगभग दो दर्जन पिकनिक स्थलों पर नया साल के मौके पर हजारों सैलानियों की भीड़ बुधवार को उमड़ी. नया साल का जश्न लोगों ने अपने अपने अंदाज में मनाया.
बूढ़े बुजुर्ग जहां नया साल के पहले दिन देवी देवताओं के दर्शन के लिए मंदिरों में दस्तक लगायी. वहीं खासकर युवक, युवतियों एवं महिलाओं की टोली ने पिकनिक स्थलों पर नया साल का जश्न मनाया. बच्चों ने नया साल का भरपूर जश्न और आनंद पार्को में उठाया.
जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बागीचा, इशाकपुर दीवान-ए-पीर, केकेएम कॉलेज मैदान, रामचंद्रपुर आम बागीचा, हिरणपुर प्रखंड के परगला नदी, तोड़ाई नदी, तेतुलिया डैम, धरनी पहाड़, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के चितलोडेम, चटकम गरम झरना, धुंधा नदी, अमड़ापाड़ा प्रखंड के प्रकृति विहार, महेशपुर प्रखंड क बांसलोई नदी, सिलमपुर, पाकुड़िया प्रखंड के चौकीशाल पहाड़, पथरादाहा, सीतपुर गरम झरना, दुर्गापुर डेम, तिरपतिया नदी आदि स्थानों में सैलानियों की सबसे ज्यादा भीड़ पिकनिक मनाने को लेकर उमड़ी.
सुबह सात बजे से ही जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बागीचा में शहरी क्षेत्र के लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचने लगे थे.
पिकनिक स्थल पर गीतों की धुन पर युवक युवतियों के साथ साथ महिलाएं भी जमकर थिरकी. नये साल के मौके पर लोगों ने लजीज व्यंजनों का भी भरपूर स्वाद लिया. पिकनिक स्थलों पर खासकर युवतियां एवं महिलाएं गोलगप्पे का भी आनंद उठाते दिखे. जबकि बच्चे गुब्बारे का मजा लेते.
सभी पिकनिक स्थलों पर एसपी के निर्देश पर सुरक्षा के बंदोवस्त किये गये थे. सादे लिवास में पुलिस कर्मी व अधिकारी जहां तैनात दिखे. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित थानों के थानेदार गश्ती करते दिखे. जिले के पाकुडिया प्रखंड अंतर्गत दुर्गापुर डेम, अमडापाडा प्रखंड के प्रकृति विहार में निकटवर्ती पंश्चिम बंगाल के सैलानी भी पिकनिक मनाने पहुंचे.