अमड़ापाड़ा : प्रखंड मुख्यालय सहित साप्ताहिक हाट के रास्ते का अतिक्रमण को हटाने की मांग दर्जनों दुकानदारों द्वारा सोमवार को बीडीओ सह प्रभारी अंचलाधिकारी से किया गया.
अंचलाधिकारी को दिये अपने शिकायत पत्र में दुकानदार अख्तर अंसारी, संजय रजक, प्रेमचंद्र रजक, महेश प्रसाद, ननकिशोर भगत, सुनील मंडल ने बताया कि अमड़ापाड़ा निवासी जयलाल भगत द्वारा साप्ताहिक हाट के रास्ते को अतिक्रमण कर लिया गया. जिसके कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है.