पुलिस के विरोध में किया सड़क जाम
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के राजापाड़ा स्थित मां नित्य काली एवं सिंगवाहनी मंदिर में हुई चोरी की घटना के खिलाफ शहरवासियों द्वारा आयोजित सड़क जाम व बाजार बंद शनिवार को अभुतपूर्व रहा.
मंदिर में हुई चोरी की घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पुलिस के खिलाफ आयोजित बंद को सफल बनाने में आम सहित खास लोगों ने पहली बार अपनी भूमिका निभायी.
मंदिर में हुई चोरी की घटना की खबर मिलते ही सैकडों की संख्या में लोग अपने अपने घरों से निकले और पुलिस की धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली. आयोजित सड़क जाम के कारण जहां यात्री सहित भारी वाहनों का आवागमन घंटों प्रभावित हुआ वहीं व्यवसायिक कारोबार पर भी प्रतिकूल असर पड़ा.
शनिवार को आयोजित सड़क जाम एवं बाजार बंद कराने मे विमल पांडेय, आशीष दुबे, बिक्रम पांडेय, विपेंद्र तिवारी, श्यामल राय चौधरी, राकेश पांडेय, गोपी दुबे, पिंटू यादव, पंकज साह, द्वुवेंदु मंडल, गोपाल सिंह, पप्पू दुबे, देवाशिष यादव आदि सक्रिय दिखे. सड़क जाम एवं बाजार बंद करा रहे लोग नगर थाना प्रभारी को निलंबित करने, मंदिरों में चोरी किये गये आभूषणों को शीघ्र बरामद करने, आरोपियों की गिरफ्तारी करने एवं धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
घटना को लिया गया है चुनौती के रूप में
नगर थाना क्षेत्र के दो प्रसिद्ध मंदिरों में लाखों रुपये के आभूषण की चोरी की घटना को चुनौती के रूप में लिया गया है. पुलिस हर बिंदुओं की जांच कर रही है. अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और चोरी के आभूषण बरामद हो इसके प्रयास किये जा रहे है. उक्त बातें प्रभारी एसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन झा ने कही.