पाकुड़ : मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के मयूरकोला गांव में बीते दिनों हुई मारपीट मामले में दुर्गा टुडु को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ओपी प्रभारी बी के सिंह ने बताया कि वह कांड संख्या 71/16 आरोपित था. उसे जेल भेज दिया गया है.
छात्रों ने जाने योग के फायदे : पाकुड़. सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोपीनाथपुर में योग शिक्षक राजेंद्र कुमार चौबे ने राष्ट्रीय माध्यमिक शक्षिा अभियान के तहत वर्ग नवम एवं दशम के छात्र-छात्राओं योगाभ्यास का गुर सिखा निरोग रहने की नसीहत दी. मौके पर प्रभारी शिक्षक प्रशांत मंडल, सहायक शिक्षक संतोष मुर्मू, और अमीना खातुन मौजूद थे.