हिरणपुर : पुलिस ने विगत 27 जुलाई 2013 को घर में घुसकर गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दिए जाने मामले में दो फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक उपरोक्त तिथि को थाना क्षेत्र के हिरणपुर मिशन अस्पताल के समीप वासिकुल शेख को अज्ञात अपराधियों द्वारा शाम के समय घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर दिया था. भागने के क्रम में दहशत फैलाने के लिए सड़क के किनारे बम फेंके जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.
उपरोक्त घटना में पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में उसी समय थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी छोटू मिंया व रेजाउल शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बाद में पुलिस को उसी घटना में और अन्य 3 लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने इसी मामले में संलिप्त लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा सरसा गांव निवासी एकरामुल व झेनागारिया निवासी जुल्फिकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.