अमड़ापाड़ा : आदिम जनजाति योजना से कुमार भाग एवं जाति पहाड़िया को वंचित रखने का पहाड़िया समुदाय ने विरोध किया है. इसको लेकर बुधवार को प्रखंड के सजनीपाड़ा, गोरपाड़ा, डुमरचिर, बाघापाड़ा, तिलयपाड़ा, कसकुट्टा, बोड़ोपहाड़, मान्ड्रो पहाड़ आदि गांव के दर्जनों पहाड़िया युवक प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. आदिम जन जाति विकास समिति जिला अध्यक्ष अनिल पहाड़िया के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे.
जिला अध्यक्ष अनिल पहाड़िया ने बताया की पूर्वजों के अनुसार कुमार भाग एवं माल पहाड़िया, सोरिया पहाड़िया जाति पहाड़िया सभी एक ही जाती में आते हैं. सभी पहाड़िया का समाज तथा संस्कृति एक ही है. फिर कुमार भाग एवं जाति पहाड़िया को सरकारी योजनाओं से क्यों वंचित रखा गया है. योजना का लाभ नहीं मिलने से कुमार भाग एवं पहाड़िया जाति सड़क जाम करने का निर्णय लिया है. इसमे संतोष मालतो, विजय पहाड़िया, हरेंद्र पहाड़िया, सुनील पहाड़िया, रमेश पहाड़िया, सुखदेव पहाड़िया, रजनीकांत पहाड़िया आदि मौजूद थे.