27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम. रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में लगा रोजगार मेला

450 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा मेला लगा कर प्रदेश में रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. इससे युवाओं को लाभ भी हो रहा है. मंगलवार को पाकुड़ के ज्योतिर्मयी स्टेडियम में रोजगार मेला का उदघाटन डीसी दिनेश चंद्र मिश्र ने किया. पाकुड़ : स्थानीय रानी […]

450 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र

बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा मेला लगा कर प्रदेश में रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. इससे युवाओं को लाभ भी हो रहा है. मंगलवार को पाकुड़ के ज्योतिर्मयी स्टेडियम में रोजगार मेला का उदघाटन डीसी दिनेश चंद्र मिश्र ने किया.
पाकुड़ : स्थानीय रानी ज्योर्तिमयी स्टेडियम में झारखंड सरकार के दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजनांतर्गत पाकुड़ रोजगार मेला लगाया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र व नगर परिषद की अध्यक्ष मीता पांडेय ने दीप जलाकर किया.
रोजगार मेला में दर्जनों कंपनी के स्टाल लगाये गये थे. वही बेरोजगारों के लिए पूछताछ काउंटर भी बनाये गये थे. ताकि बेरोजगारों को किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने में सहूलियत न हो. मेला का उदघाटन के पश्चात उपायुक्त ने कहा की इस तरह का आयोजन सराहनीय है. परंतु बेरोजगारों को नौकरी देना चुनौती भरा काम होता है.
उन्होंने कहा कि कंपनी आती है और आश्वासन देकर चली जाती है, जो ठीक नहीं है. डी सी ने कहा की जो भी कंपनी ने यहां स्टाल लगायी है. बेरोजगारों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति-पत्र दें. डीसी ने जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार को कहा हर हाल में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने की दिशा में काम करें. तभी रोजगार मेला लगाने के उद्देश्य पूरा होगा. मेला में 450 बेरोजगार युवक व युवतियों का चयनकर नियुक्ति-पत्र दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें