Advertisement
फूंका कल्याण मंत्री का पुतला
भुइयां, घटवाल, घटवार, खेतौरी व पहाड़िया को मिले आदिम जनजाति का दर्जा हरवे हथियार के साथ निकली रैली पाकुड़ : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के बैनर तले लोगों ने मांग पूरा नहीं किये जाने के विरोध में रविवार को नगर थाना के समीप कल्याण मंत्री लोइस मरांडी का पुतला जलाया. इससे पूर्व के सदस्यों […]
भुइयां, घटवाल, घटवार, खेतौरी व पहाड़िया को मिले आदिम जनजाति का दर्जा
हरवे हथियार के साथ निकली रैली
पाकुड़ : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के बैनर तले लोगों ने मांग पूरा नहीं किये जाने के विरोध में रविवार को नगर थाना के समीप कल्याण मंत्री लोइस मरांडी का पुतला जलाया. इससे पूर्व के सदस्यों ने छोटी अलिगंज से हरवे हथियार के साथ रैली निकाली. जिसका नेतृत्व युवा मोरचा के अध्यक्ष मोहन राय व सचिव कुदंन सिंह ने किया. इस दौरान सदस्यों ने सूबे की सरकार होश में, हमारी मांगों को जल्द पूरा करो आदि के नारे लगाये गये.
रैली में महिला-पुरुष व बच्चे भी शामिल हुए. मोरचा अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि संघर्ष मोरचा के बैनर तले भुइयां, घटवाल, घटवार, खेतौरी एवं पहाड़िया जाति को पुन: आदिम जनजाति में दर्जा व समाज के विभिन्न मांगों को लेकर 14 अक्तूबर 2015 को झारखंड में बेमियादी आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उस समय कल्याण मंत्री लोइस मरांडी ने मुख्यमंत्री से वार्ता कर मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया गया था. लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया. युवा मोरचा के सचिव कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि कई बार आन्दोलन किया गया है. इसके बावजूद भी हमारी मांगों को सरकार पूरा नहीं कर रही है.
श्री सिंह ने कहा कि केन्द्रीय कमेटी के एलान पर 12 मार्च को झारखंड प्रदेश में अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पाकुड़ व साहिबगंज के मेलर संगठन तैयारी में जोर-शोर से जुटा है. मौके पर अमित राय, पिन्टु राय, रिंकू राय, दीपक राय, सूरज राय, रोहेनी कुमारी, सोनिया देवी, सिमा देवी, शांति देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement