24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणवीर बने एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव

रांची के होटल हॉली डे इन में संघ के कमेटी का हुआ पुनर्गठन पाकुड़ : झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रांची के होटल हॉली डे इन में संघ के कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इस दौरान इंडियन एथलेटिक्स फेडरेशन के महासचिव सीके वलसान बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थे. जिसमें पाकुड़ जिले के रणवीर सिंह को […]

रांची के होटल हॉली डे इन में संघ के कमेटी का हुआ पुनर्गठन

पाकुड़ : झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रांची के होटल हॉली डे इन में संघ के कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इस दौरान इंडियन एथलेटिक्स फेडरेशन के महासचिव सीके वलसान बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थे. जिसमें पाकुड़ जिले के रणवीर सिंह को झारखंड एथलेटक्सि एसोसिएशन के संयुक्त सचिव के पद पर चयन किया गया. श्री सिंह को 2020 तक के लिए संयुक्त सचिव के पद पर चुने जाने की सहमति दी गयी है.
वहीं श्री सिंह ने संयुक्त सचिव बनाये जाने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक को बधाई दी है. श्री सिंह ने कहा कि पाकुड़ जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एथलेटिक्स में रुचि लेने तथा उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए अपना पूरा सहयोग देंगे. इधर श्री सिंह के संयुक्त सचिव बनने पर पाकुड़ जिले के ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अरदेंदु शेखर गांगुली, संजू भगत, अशोक कुमार, उमर फारूक, सुजीत विद्यार्थी सहित अन्य ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें