24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोली मालतो बनी पाकुड़ प्रखंड प्रमुख

पाकुड़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के प्रमुख व उपप्रमुख निर्वाचन के लिए निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में चुनाव कराया गया. निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता परितोष ठाकुर मौजूद थे. जिसमें प्रमुख पद के लिए दो […]

पाकुड़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के प्रमुख व उपप्रमुख निर्वाचन के लिए निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में चुनाव कराया गया.
निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता परितोष ठाकुर मौजूद थे. जिसमें प्रमुख पद के लिए दो दावेदार नौरोत्तमपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य डोली मालतो व नसीपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जयंती बास्की ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया.
जिसमें डोली मालतो को 27 मत व जयंती बास्की को 20 मत मिले. जिसमें पांच मत रद्द कर दिये गये. निर्वाची पदाधिकारी शशि रंजन ने डोली मालतो को प्रमुख पद के लिए विजयी घोषित किया. श्री रंजन ने डोली मालतो को शपथ दिलाते हुए प्रमाण पत्र दिया.
प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पुलिस प्रशासन द्वारा प्रखंड परिसर में पंचायत समिति सदस्य व प्रस्तावक के अलावे किसी के प्रवेश की इजाजत नहीं थी.
स्नातक पास है डोली मालतो
सदर प्रखंड पाकुड़ से निर्वाचित प्रमुख डोली मालतो स्नातक पास है. प्रमुख डोली मालतो प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय कशीला से हासिल किया.
वर्ग 6 से 8 तक की पढ़ाई बिल्टू मध्य विद्यालय पाकुड़ व मैट्रिक 2007 में एनडीएम गर्ल्स हाई स्कूल बरहरवा एवं इंटर 2009 में राज प्लस टू पाकुड़ से की तथा स्नातक की पढ़ाई इग्नू विश्वविद्यालय से हासिल की है. उन्होंने जीत के बाद मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, जनवितरण प्रणाली सहित मूलभूत समस्याओं को आम जनता के सहयोग से दूर करूंगी.
परिणाम जानने के लिए लगा रहा तांता
प्रमुख व उपप्रमुख पद के चुनाव को लेकर सुबह से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगों का तांता लगा रहा. दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ देखी गयी. लोग पल-पल की खबर लेते देखे गये. उल्लेखनीय है कि प्रमुख व उपप्रमुख चयन को लेकर राजनीतिक पार्टियों में हलचल दिख रही थी. जिसमें दो पार्टियों के नेता प्रमुख व उपप्रमुख चुनाव को लेकर अपनी प्रतिष्ठा दावं पर लगाये हुए थे. यहां तक कि पिछले तीन दिनों से एक-दूसरे को जिताने के लिए कैंप किये हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें