Advertisement
मतगणना को लेकर सुबह से ही लगने लगा था समर्थकों का जमावड़ा
पाकुड़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना रविवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में शुरू हुई. पहले दिन प्रत्याशियों व उसके समर्थकों की बेचैनी मतगणना पूरा होने तक लगी रही. सुबह सात बजे से ही मतगणना हॉल के समीप प्रत्याशियों व समर्थकों का जमावड़ा शुरू होने लगा. प्रथम दिन काफी संख्या में लोग मतगणना […]
पाकुड़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना रविवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में शुरू हुई. पहले दिन प्रत्याशियों व उसके समर्थकों की बेचैनी मतगणना पूरा होने तक लगी रही. सुबह सात बजे से ही मतगणना हॉल के समीप प्रत्याशियों व समर्थकों का जमावड़ा शुरू होने लगा. प्रथम दिन काफी संख्या में लोग मतगणना हॉल के बाहर इंतजार करते देखे गये.
सुस्त गति से हुआ मतदान
पहले दिन दिन काफी सुस्त गति से मतगणना हुई. पाकुड़ प्रखंड में बनाये गये टेबल में लगे कर्मियों ने थोड़ी तेजी तो दिखाई, परंतु बाकी बचे प्रखंडों के लिए बनाये गये टेबल में लगे कर्मचारी काफी सुस्त दिखे. जिसका परिणाम हुआ कि देर शाम तक कुछ पंचायतों का ही परिणाम आ पाया. इधर, मतगणना के दौरान उपायुक्त सुलसे बखला प्रत्येक मतगणना हॉल में घूम-घूम कर कर्मियों का मनोबल बढ़ाते नजर आये.
सुरक्षा व्यवस्था का था पुख्ता इंतजाम
मतगणना के प्रथम दिन सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम था. प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा जहां एक-एक व्यक्ति को जांच कर अंदर प्रवेश कराया जा रहा था. वहीं प्रवेश द्वार पर लगे दो मेटल डिटेक्टर द्वार से भी लोगों को प्रवेश करना पड़ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement