पाकुड़ : कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना 1, 2, 3 एवं 4 के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें व्याख्याताओं सहित छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार रखे. मौके पर प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर झा, प्रो मनोज कुमार मिश्र, प्रो सुधीर हेम्ब्रम, प्रो युगल झा, प्रो सुशीला हांसदा ने अपने विचार से सबको अवगत कराया. प्राचार्य चंद्रशेखर झा ने कहा कि विश्व में अभिव्यक्ति की आजादी है.
हर समाज के लोग मिल-जुल आगे आयें और देश के विकास में हाथ बंटाये. शोषण के विरुद्ध हमेशा अपनी आवाज बुलंद करें. उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया. मौके पर विद्यालय के छात्र चिरंजीत गोस्वामी ने भी अपने विचार रखे. कहा कि छात्र-छात्राओं को अगर पढ़ने के लिए अभिभावकों द्वारा रोका जा रहा है तो वे अपने अधिकार के लिए आगे आएं.